Vaishali
HAJIPUR: भगवानपुर में लूट, अपहरण के मामले के चार आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर अपहरण, लूट मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार राय एवं चंदन कुमार राय दोनों भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी बताया गया है।
दोनों भगवानपुर थाना कांड संख्या 139/22 के तहत दर्ज लड़की अपहरण मामले का अभियुक्त बताया गया है। जबकि अमीत कुमार उर्फ राहुल एवं पप्पू सिंह उर्फ गोपाल सिंह दोनों भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढीया चमन गांव निवासी बताया गया है।
Vaishali
HAJIPUR: सदर अस्पताल में सही इलाज न मिलने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
HAJIPUR: सदर अस्पताल में सही इलाज न मिलने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

प्रसव के बाद तेज दर्द होने से महिला की सदर अस्पताल में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
सिटी एसएचओ सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मनवा गांव निवासी अनिल राम की पत्नी पूजा कुमारी (19) को प्रसव पीड़ा के चलते बुधवार की रात प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सदर अस्पताल में मौजूद महिला स्टाफ ने परिजनों को बताया कि महिला और बच्चे की हालत बेहद नाजुक है.
महिला का बड़ा आपरेशन होगा। इसके लिए पांच हजार रुपया जमा करें। इसके बाद स्वजन तत्काल आपरेशन के लिए पांच हजार रुपया जमा कर दिए। आरोप है कि पैसे जमा कराने के बाद महिला का आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद बच्चा को निकाल कर नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में उसे भर्ती करा दिया गया। जबकि महिला को वार्ड में रख दिया गया। प्रसव के पश्चात महिला की पीड़ा और अधिक बढ़ गई। इसके बाद स्वजनों ने मौके पर तैनात महिला डॉक्टर से उसका उपचार करने को कहा।
लेकिन अस्पताल में तैनात महिला डाक्टर इस ओर ध्यान नही दिया। जब महिला काफी छटपटाने लगी तो स्वजन शोर मचाने लगे उसके बाद उसे स्लाईन चढ़ाया गया लेकिन उसकी बेचैनी नही कमी तो उसे आक्सीजन लगा दिया गया। इसके बाद महिला चिकित्सक ने अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली। मरीज की देखभाल सही ढ़ंग से नही करने के बाद कारण महिला की मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि पुत्र जन्म लेने के कारण सभी ने उससे जबरन तीन हजार रुपया भी खर्च करवा लिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर महिला के गांव से काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए।
मौके पर जुटे लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल किया। सदर अस्पताल में हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर तथा उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामले को शांत करवाया।
Vaishali
वैशाली में ताजिया जुलूस के दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाईं
वैशाली में ताजिया जुलूस के दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाईं

बिहार के वैशाली में वर्चस्व की लड़ाई में ताजिया जुलूस के बहाने दो पक्षों (वैशाली में दो गुटों के बीच झड़प) ने जमकर हंगामा किया। दर्जनों लोगों ने घंटों तक एक-दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी। फिर दोनों पक्षों की ओर से जमकर हंगामा हुआ।
घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जो इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में छिपे हुए हैं। घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इस संबंध में न तो पार्टी ने पुलिस को जानकारी दी है और न ही पुलिस ने इसके सोर्स या वायरल वीडियो के आधार पर कोई कार्रवाई की है. मामला जिले के राजापाकर प्रखंड के राजापाकर उत्तर पंचायत में स्थित कब्रिस्तान के पास का है।
आगे निकलने को लेकर हुआ विवादः
बताया जा रहा है एक ही ग्रामीण सड़क पर एक ही समय में दो ताजिया जुलूस के अखाड़े आ गए थे. फिर आगे निकलने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. दोनों तरफ से लाठियां बरसाई गईं. उसके बाद रोड़े भी चले. हालांकि जब दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां बरसा रहे थे, तब स्थानीय बुजुर्ग लोगों ने समझा बुझाकर मामला के शांत करवा दिया था. लेकिन जैसे ही एक पक्ष जाने के लिए मुड़ा दूसरे पक्ष ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. फिर पहले ने भी जवाबी हमला किया और दोनो पक्ष दोबारा भिड़ गए.
चर्चा का विषय बना मामलाः
इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाद में दोनों पक्षों ने पंचायती कर मामले को थाने जाने से रोक दिया। घायलों की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।
सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों का इलाज पास के निजी अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों में चल रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने की वजह से बैलेटिंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामले को लेकर पुलिस सतर्कः
सूत्रों की माने तो पुलिस दोनो पक्षों से मिली थी, लेकिन दोनों ने ही मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद पुलिस सतर्क होकर नजर बनाए बनाए हुई है. ताकि मामला दोबारा तूल नहीं पकड़े. हालांकि इस विषय में महुआ एसडीपीओ पुनम केशरी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन पर भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वही राजापाकड़ थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि किसी पक्ष के द्वारा मामला दर्ज कराने पर पुलिस करवाई करेगी.
Vaishali
हाजीपुर स्टेशन पर 20 मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
हाजीपुर स्टेशन पर 20 मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

जीआरपी ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से एक युवक को विभिन्न ब्रांड के 20 मोबाइल के नए पैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक प्रेम कुमार देसीरी थाना क्षेत्र के चकमोहम्मदपुर गांव का रहने वाला है।
इस संबंध में जीआरपी एसएचओ जय सिंह टीयू ने बताया कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए चे ̈कग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर चेकिंग के दौरान युवक के बैग से अलग-अलग ब्रांड के 20 नए मोबाइल बरामद हुए।
युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने चेन्नई से मोबाइल खरीदा था। हालांकि युवक के पास चेन्नई से खरीदे गए मोबाइल की कोई रसीद नहीं थी।
युवक ने पुलिस को बताया कि वह चेन्नई से मोबाइल खरीदकर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से हाजीपुर स्टेशन पर उतरकर देसीरी जाने के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
📣 Vaishali Se Hai is now available on Facebook & FB Group, Instagram, and Google News. Get the more latest news & stories updates, also you can join us for WhatsApp broadcast … to get updated!
-
Vaishali2 weeks ago
VAISHALI: कलयुग पुत्र-पुत्रवधू से परेशान, पटना से वैशाली पहुंची, फिर महिला ने गंडक में लगाई छलांग!
-
Vaishali2 weeks ago
HAJIPUR: जब शराब माफिया भारी पड़े पुरुष पुलिसकर्मियों पर, तो 15 जिलों की लेडी सिंघम ने कमान संभाली, 62 को गिरफ्तार किया
-
Vaishali2 weeks ago
HAJIPUR: ससुराल जा रहे दामाद की बोलेरो के ठोकर लगने से मौत, ससुर घायल
-
Vaishali2 weeks ago
HAJIPUR: नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई, आरजेडी विधायक ने सुनी, फिर कुछ ऐसा ही हुआ.. वीडियो देखें
-
Vaishali2 weeks ago
वैशाली: आबकारी विभाग ने जिले में 20 जगहों पर मारा छापा
-
Vaishali2 weeks ago
VAISHALI: तेजप्रताप ने अब ऐलान किया है कि वह हसनपुर नहीं बल्कि महुआ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, अगर वह जीतते तो जिला बनाएंगे
-
Bihar7 days ago
बिहार में हुआ गज़ब का खेला! ट्रेन को समस्तीपुर जाना था लेकिन अमरनाथ एक्सप्रेस हाजीपुर रूट पर चल पड़ी
-
Vaishali1 week ago
VAISHALI: शर्ट उठाकर दिखा दिया पिस्टल, फिर 6 लाख कैश और बाइक लेकर फरार