
सीरियल ‘Shaka Laka Boom Boom’ 90 के दशक में पैदा हुए बच्चों के लिए बहुत यादगार रहा है। इस सीरियल को देखने के लिए सभी बच्चे काफी उत्साहित थे।
15 अक्टूबर 2000 को डीडी नेशनल चैनल पर शुरू हुआ ये सीरियल्स बच्चों के दिलों में बसता था.
अब इस शो में दिखने वाले सभी बच्चे बड़े हो गए हैं और उन्हें पहचानना मुश्किल है। इस बीच, आज इस लेख में, हम शो के प्रसिद्ध बाल कलाकार की तब और अब की तस्वीरें देखेंगे।
1) Kishunk Valid – Sanju
‘शाका लाका बूम बूम’ शो में अभिनेता किशुंक वैध ने संजू का लीड किरदार निभाया था. इस सीरियल के बाद उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता मिली थी.
2) Reema Vohra- Sanjana
शो में संजना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रीमा वोहरा अब काफी बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं. इस शो के बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया. वर्तमान में वह कन्नड़ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं.
3) Hansika Motwani- Karuna
सीरियल में करुणा का किरदार निभाने वाली हंसिका मोटवानी अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं. इसके आलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं.
4) Adnan JP- Jagu
अदनान जेपी ने शो में जगू का किरदार निभाकर खूब लोकप्रिय हासिल की थी हालाँकि वर्तमान में वह दुबई में एक विज्ञापन एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं.
5) Madhur Mittal- Tito
शाका लाका बूम बूम में टीटो का किरदार निभाने वाले मधुर मित्तल ने टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया हैं. इसके आलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया हैं. मधुर की सबसे चर्चित फिल्मों में ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ है.
6) Aditya Kapadia – Jhumru
अभिनेता आदित्य कपाड़िया ने शो में झुमरू का दमदार किरदार निभाया था. आदित्य अब भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और कई फेमस सीरियल का हिस्सा रहे हैं. उनके कुछ लोकप्रिय सीरियल में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘अदालत’ शामिल हैं.