Malaika Arora आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं।उन्हें उनकी टैलेंट कंपनी के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। हम आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा बेज कलर के टाइट लहंगा और ब्लू डेनिम जैकेट पहने नजर आ रही हैं।
फैशन दिवा Malaika Arora को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उनका ग्लैमरस लुक आए दिन सुर्खियों में रहती है। शायद ही कोई दिन ऐसा होता है जब वह सुर्खियों में न आए हों उनका फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है।
अक्सर Malaika Arora के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किसी इवेंट में उनका ट्रांसपोर्ट ड्रेस तो कभी उनका जिम वियर ड्रेस सोशल मीडिया पर छाया रहता है. हाल ही में Malaika Arora को बेज टाइट लेगिंग्स में स्पॉट किया गया है।

बता दें, इस बूढ़े की नजर Malaika Arora पर टिकी थी। जिसके चलते मलाइका को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसका वीडियो वायरल हो गया है. शुक्रवार को Malaika Arora को उनकी टैलेंट कंपनी के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। वह मैचिंग टाइट लेगिंग्स और ब्लू डेनिम जैकेट के साथ बेज बॉडी फिटिंग टॉप में नजर आ रही थीं।
ऑफिस से बाहर निकलते ही पपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी तस्वीरें और वीडियो बना लिए। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने लिखा कि वह इतने सस्ते कपड़े क्यों पहनते हैं? उनके शरीर की अभिव्यक्ति में कुछ सौन्दर्यात्मक अनुभूति होनी चाहिए। एक ने लिखा कि कुछ अच्छे कपड़े पहन लो।
एक यूजर ने Malaika Arora की निजी जिंदगी पर भी कमेंट किया। लिखा है, तलाक के बाद ये कुछ ज्यादा ही असभ्य हैं। वही वीडियो में एक बुजुर्ग भी मलाइका को देख रहा था, जिसे यूजर्स ने खूब एन्जॉय किया. एक यूजर ने देखा कि अंकल ने लिखा है।
एक ने लिखा कि पीछे मुड़कर देखो। भविष्य में इस तरह के और भी कमेंट्स आने वाले हैं। एक यूजर का कमेंट है कि अरे अंकल क्या देख रहे हो। दूसरे ने लिखा कि चाचा पे रहम रहम आ रहा हैं। चाचा चौंक गए।
Stay tuned to Bgs Raw for the latest scoops and updates from Bollywood, TV, Bloggers, Influencers, and Web-creators. Click to join us on Facebook, Twitter, and Instagram. Also, follow us on our मनोरंजन Group for the latest updates.