पटना: रेल यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे ने पूरी कर दी है। दो अहम एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस और एलटीटीई-गुवाहाटी एक्सप्रेस को बड़हिया स्टेशन पर रुकेगी। हालांकि रेलवे द्वारा छह माह के लिए यह प्रायोगिक तौर पर निर्णय लिया गया है।
भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस अब शाम 04:56 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 04:58 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन रात 02:23 बजे बड़हिया पहुंचेगी व 02:25 बजे प्रस्थान करेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस दोपहर 02:32 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 02:34 बजेप्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वापसी में 26 जुलाई से सुबह 11:29 बजे बड़हिया पहुंचेगी व 11:31 बजे प्रस्थान करेगी।
अवध एक्सप्रेस की ठहराव अवधि बढ़ाई गई
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का रामगंज मंडी जंक्शन पर दो मिनट ठहराव अवधि बढ़ी है। यह ट्रेन अब से छह फरवरी 2023 तक उक्त स्टेशन पर दो मिनट रुकी जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत कोटा व रतलाम के बीच रामगंज मंडी जंक्शन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव को छह माह के लिए बढ़ाया गया है। रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। संबंधित स्टेशनों को भी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। ट्रेन की ठहराव अवधि बढ़ाए जाने से यात्रियों को अब काफी सुविधा होगी। इस रूट के यात्री और स्थानीय लोग ट्रेनों की ठहराव अवधि बढ़ाए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों को अपनी मांग का ज्ञापन भी सौंपा था।

पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चार और ट्रिप चलेगी
08439/08440 पटना-पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है। यह ट्रेन चार और ट्रिप चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 08439 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20 व 27 अगस्त को पुरी से पटना के लिए चलेगी। इस तरह ट्रेन नंबर 08440 पटना-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 07, 14, 21 एवं 28 अगस्त को पटना से पुरी के लिए चलेगी। ट्रेन का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। रेलवे द्वारा हाल के दिनों में कई स्टेशनों पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया गया है। जबकि कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव प्रस्तावित है। बहुत जल्द बिहार के कई स्टेशनों पर विभिन्न रूट की एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मिलने वाला है।
📣 Vaishali Se Hai is now available on Facebook & FB Group, Instagram, and Google News. Get the more latest news & stories updates, also you can join us for WhatsApp broadcast … to get updated!