Vaishali
HAJIPUR: सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले राजीव ब्रह्मर्षि को जेल भेजा
हिंदू पुत्र संगठन के संरक्षक राजीव ब्रह्मर्षि(Patron Rajeev Brahmarshi) को सोशल मीडिया(Social Media) पर लाइव आकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले को लेकर सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में हिंदू पुत्र संगठन के प्रमुख राजीव ब्रह्मर्षि के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद सदर एसडीपीओ राघव दायल, सर्किल इस्पेक्टर प्रशांत कुमार के साथ सदर थाने की पुलिस के साथ-साथ अन्य कई थाने की पुलिस राजीव ब्रह्मर्षि को गिरफ्तार करने उनके चाचा के घर बलवाकुवारी मोहल्ले में पहुंची।
दूसरी ओर राजीव ब्रह्मर्षि की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में हिंदू पुत्र संगठन के कार्यकर्ता राजीव ब्रह्मर्षि के घर पर जुट गए और उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उनके समर्थन में उतर गए। इधर, सैकड़ों की संख्या में हिंदू पुत्र संगठन के कार्यकर्ता को गिरफ्तारी का विरोध करते देख पुलिस राजीव ब्रह्मर्षि को नगर थाने पर लेकर आई।
इसके बाद राजीव को पुलिस की सुरक्षा में सिविल कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट परिसर में संगठन के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू पुत्र संगठन के कार्यकर्ता जेल गेट पीछे-पीछे नारेबाजी करते हुए गए। इस दौरान शहर में लॉ एण्ड ऑर्डर को कायम करने के लिए शहर के गांधी चौक, अनवरपुल चौक, स्टेशन रोड, रामाशीष चौक पर काफी मात्रा में रैफ के जवान की तैनात की गई थी। कोर्ट में उपस्थित करने के बाद राजीव को जेल भेज दिया गया।
क्या है मामला
हिंदू पुत्र संगठन के संरक्षक राजीव ब्रह्मर्षी ने नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन और कन्हैया लाल के हत्या के विरोध में फेसबुक पर आकर लाइव आकर कुछ आपत्तिजनक बात कही थी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने सदर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद में पुलिस ने राजीव को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Vaishali
VAISHALI सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड से बच्चा लापता: अस्पताल प्रशासन ने कहा- बच्चे के लापता होने की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं
VAISHALI सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड से बच्चा लापता: अस्पताल प्रशासन ने कहा- बच्चे के लापता होने की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं

सदर अस्पताल हाजीपुर के प्रसव वार्ड से 3 साल की बच्ची लापता हो गई। जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने बच्ची की तलाश के लिए अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगानी शुरू कर दी. इस बीच अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे का पता लगाने की बजाय परिजनों को डांटना शुरू कर दिया।
दरअसल, सोनपुर निवासी अस्पताल के प्रसव वार्ड की 3 वर्षीय मासूम निशा कुमारी अपनी बुआ सिलिका के साथ अपने बच्चे के साथ हाजीपुर नगर स्थित सदर अस्पताल में प्रसव रोगी को देखने गई थी. थाना क्षेत्र।

प्रसव मरीज के पास मासूम बच्ची को छोड़कर उसकी चाची अस्पताल के नीचे गर्म पानी लाने के लिए निकली। गरम पानी लेकर जब आपस अस्पताल के बच्चा वार्ड में पहुंची तो 3 साल की मासूम निशा गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद अस्पताल कैंपस में परिजनों को कही मासूम बच्चे नहीं नजर आई।
इसके बाद गायब बच्चे के परिजन अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों से शिकायत किया तो अस्पताल में तैनात सुपरवाइजर रमेश राय पीड़ित परिजन को डांट फटकार कर चुप करा दिया।

उन्होंने कहा कि जब आप अस्पताल में आए तो आप कितने आदमी के साथ आए इसका एंट्री आपने क्यों नहीं कराया। हमारी जिम्मेदारी नहीं है कि किसी का बच्चा गायब हो जाए, चोरी हो जाए। हम सिर्फ अस्पताल में पहुंचे पेशेंट की देखभाल करने के लिए रहते हैं।
Vaishali
VAISHALI: महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नई सरकार के गठन के लिए मनाया जश्न
VAISHALI: महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नई सरकार के गठन के लिए मनाया जश्न

शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर के बैदूपुर प्रखंड स्थित राजद कार्यालय परिसर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नई सरकार के गठन का जश्न मनाया. सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलदस्ते खिलाए, अबीर गुलाल लगाया और मिठाई परोसी।
एक घंटे तक चले इस आयोजन में होली देखने को मिली। इतना ही नहीं बैदूपुर बाजार तक उत्साह के साथ विजय जुलूस और कारों का काफिला भी निकाला गया। मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि बिहार के गरीब, गरबा, शोषित और पीड़ित इस बदलाव से काफी खुश हैं।
नई सरकार बनाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले दल एक साथ आ गए हैं। यह वसंत था और समय की मांग थी। देश में जो अधिनायकवादी सरकार चल रही है, उसे सभी समान विचारधारा वाले लोगों को एकजुट करने की जरूरत है। ताकि देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हो। इसी बीच तय हुआ कि हम सब बिहार की समस्या को अपनी समस्या समझकर हल करेंगे।
कार्यक्रम में राजद प्रदेश महासचिव नागेंद्र सिंह, मुखिया सुनील कुमार, संजय चौधरी, शत्रुधन प्रसाद राय, प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्रभूषण उर्फ टुन्नीलाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश, मुखिया प्रतिनिधि राम बच्चन राय, मनोज राय, पैक्स अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद सिंह, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, डा. जितेंद्र कुमार, राजद नेता सुकेश यादव, इंद्रजीत सिंह कुणाल, अक्षय यादव, कौशल यादव, देवराज सिंह, शिव प्रसाद राम, अमित उर्फ चुनचुन आदि मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश ने किया।
📣 Vaishali Se Hai is now available on Facebook & FB Group, Instagram, and Google News. Get the more latest news & stories updates, also you can join us for WhatsApp broadcast … to get updated!
Vaishali
HAJIPUR: तुर्की की चौर में डूबने से अधेड़ की मौत
HAJIPUR: तुर्की की चौर में डूबने से अधेड़ की मौत

पातेपुर थाना क्षेत्र के भरभेसरा तुर्की चौर में जेसीबी गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक महेश राय बरडीहा तुर्की पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी श्री रामसेवक राय के पुत्र थे।
घटना के संबंध में बताया गया कि महेश यादव अपनी भैंस के साथ चौर में चरने निकला था। भैंस चराते समय भरभेसरा टर्की चोर में एक जगह जेसीबी से खोदे गए गड्ढे के किनारे उसका पैर फिसल गया, जिससे वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दे दी है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। अधेड़ के परिवार रो-रोकर बेहाल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
-
Vaishali2 weeks ago
VAISHALI: कलयुग पुत्र-पुत्रवधू से परेशान, पटना से वैशाली पहुंची, फिर महिला ने गंडक में लगाई छलांग!
-
Vaishali2 weeks ago
HAJIPUR: जब शराब माफिया भारी पड़े पुरुष पुलिसकर्मियों पर, तो 15 जिलों की लेडी सिंघम ने कमान संभाली, 62 को गिरफ्तार किया
-
Vaishali2 weeks ago
HAJIPUR: ससुराल जा रहे दामाद की बोलेरो के ठोकर लगने से मौत, ससुर घायल
-
Vaishali2 weeks ago
HAJIPUR: नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई, आरजेडी विधायक ने सुनी, फिर कुछ ऐसा ही हुआ.. वीडियो देखें
-
Vaishali2 weeks ago
वैशाली: आबकारी विभाग ने जिले में 20 जगहों पर मारा छापा
-
Vaishali2 weeks ago
VAISHALI: तेजप्रताप ने अब ऐलान किया है कि वह हसनपुर नहीं बल्कि महुआ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, अगर वह जीतते तो जिला बनाएंगे
-
Bihar1 week ago
बिहार में हुआ गज़ब का खेला! ट्रेन को समस्तीपुर जाना था लेकिन अमरनाथ एक्सप्रेस हाजीपुर रूट पर चल पड़ी
-
Vaishali1 week ago
VAISHALI: शर्ट उठाकर दिखा दिया पिस्टल, फिर 6 लाख कैश और बाइक लेकर फरार