
BOLLYWOOD की मशहूर एक्ट्रेस SONAM KAPOOR अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इन दिनों सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी के चलते मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं।
सोनम कपूर आए दिन अपने BABY BUMP की तस्वीरें सोशल मीडिया(SOCIAL MEDIA) पर शेयर करती रहती हैं, इसके साथ ही वह अपने पति(HUSBAND) आनंद आहूजा(ANAND AHUJA) के साथ अपना समय बताते हुए तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
सोनम कपूर में प्रेग्नेंट होने के बाद से ही कई सारे फोटो शूट करवाए हैं और इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वह लंदन की सड़कों पर बेबी बंप फ्लांट करती हुई नजर आ रही है।
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर के साथ लंदन में मस्ती कर रही है और उन्होंने इन मस्ती भरे पलों को और अपने बेबी बंप को प्लांट करते हुए तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है जिसके बाद उनके फैंस को उनका यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया है और उन्होंने एक के बाद एक उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया कपूर के साथ बेबी बंप फ्लांट करती हुई तस्वीरों को शेयर किया है जिसके बाद से उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस और ट्रोलर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर में कमेंट करते हुए लिखा “क्या बेशर्मी मचा रखी है” और एक अन्य सोशल मीडिया यूजर में कमेंट करके लिखा “गरीबों की रिहाना लग रही है”इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा “आप क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हो क्या आपके पास दिखाने के लिए और कुछ नहीं है?” इसके अलावा कुछ अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी बेटी हो गया बेटा इस बात पर अटकलें लगानी शुरू कर दी।
इंग्लिश समरी:
Sonam Kapoor has done a lot of photo shoots since she got pregnant and apart from this, she has recently shared some of her pictures in which she is seen flaunting a baby bump on the streets of London.
Stay tuned to Bgs Raw for the latest scoops and updates from Bollywood, TV, Bloggers, Influencers, and Web-creators. Click to join us on Facebook, Twitter, and Instagram. Also, follow us on our मनोरंजन Group for the latest updates.