
श्रेया धनवंतरी बॉलीवुड और तेलुगू इंडस्ट्री की जानी-मानी हीरोइन है। श्रेया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है लेकिन अब तक वह कम ही सफलता हासिल कर पाई है।
उन्हें अपने फिल्मी करियर में सबसे बड़ा ब्रेक तब मिला था जब उन्हें साल 2019 में मनोज बाजपाई की फिल्म द फैमिली मैन में मेन रोल हासिल हुआ था।
इस वेब सीरीज में श्रेया ने जोया का किरदार निभाया था और इस किरदार में दर्शकों ने उनकी काफी वाहवाही की थी। इसके अलावा श्रेया ने वेब सीरीज स्कैम 1992 में भी जर्नलिस्ट सुचेता दलाल के रूप मेें काम किया था। श्रेया धनवंतरी एक बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस है और वह हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फैशन के लिए छाई रहती है।
श्रेया धनवंतरी एक मॉडल भी हैं। इसके अलावा श्रेया धनवंतरी ने इंजीनियरिंग में भी ग्रेजुएशन की है और उन्होंने ग्रेजुएशन के दौरान ही मॉडलिंग करियर में कदम रखा था। मॉडलिंग करियर के बाद उन्होंने साल 2008 में फेमिना मिस इंडिया साउथ कॉन्टेस्ट में भाग लिया था और इसमें वह फर्स्ट रनर अप रहीं थीं।
साल 2008 में उन्होंने मिस इंडिया में भी भाग लिया था। श्रेया धनवंतरी हमेशा से अपने लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती है क्योंकि उनकी बोल्ड लुक और ग्लैमरस अवतार की तस्वीरें वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। श्रेया धनवंतरी की इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है जो उन्हें उनकी ग्लैमरस अवतार के लिए फॉलो करती है।
श्रेया धनवंतरी ने इमरान हाशमी की फिल्म व्हाय चीट इंडिया से 2019 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। श्रेया धनवंतरी को अब तक सबसे ज्यादा लोकप्रियता द फैमिली मैन में जोया का किरदार निभाने से मिली है। Also Read : एंटीलिया में चाहकर भी नहीं कर सकते हैं AC की कुलिंग कम…. जानिए क्या हैं वजह
Stay tuned to Bgs Raw for the latest scoops and updates from Bollywood, TV, Bloggers, Influencers, and Web-creators. Click to join us on Facebook, Twitter, and Instagram. Also, follow us on our मनोरंजन Group for the latest updates.