उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने बहुत कम समय में फैशन इंडस्ट्री(fashion industry) में एक खास जगह बना ली है। बेशक, उर्फी के कपड़े अजीब और बोल्ड होते हैं लेकिन हर किसी के लिए उन्हें अनदेखा करना मुश्किल हो जाता है।
अब उर्फी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नाइटी पहने ऐसी फोटोज(photos) शेयर की हैं जो इंटरनेट(internet) का पारा बढ़ा रही हैं। देखिए उर्फी के नए लुक की तस्वीरें।
इन तस्वीरों में उर्फी क्रीम कलर की नाइटी पहने हुई हैं. जिसे पहनकर उर्फी एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज दे रही हैं.
उर्फी की इस नाइटी का गला इतना ज्यादा डीप है कि एक्ट्रेस की ड्रेस का डीपनेक उनके लुक को बोल्ड लुक दे रहा है.
ब्रालेस होकर उर्फी इस नाइटी को पहनकर जमीन पर बैठ अपनी कातिल अदाओं का जादू चलाती दिख रही हैं.
अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बालों को कर्ल किया है. साथ ही सटल मेकअप में नजर आईं. इस नए लुक की फोटो को उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. ये कैप्शन है- ‘नूडल्स.’
इससे पहले उर्फी अपने बदन पर नीले रंग के बिजली के तार लपेट कर आई थीं. उर्फी का ये लुक भी खूब चर्चा में रहा था.
Stay tuned to Bgs Raw for the latest scoops and updates from Bollywood, TV, Bloggers, Influencers, and Web-creators. Click to join us on Facebook, Twitter, and Instagram. Also, follow us on our मनोरंजन Group for the latest updates.