महुआ थाने के बावनघाट गांव में दहेज में कार नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने नवविवाहिता की जलाकर हत्या कर दी। इस संबंध में जंदाहा के रोहुआ गांव निवासी एवं नवविवाहिता के भाई सोनु कुमार ने महुआ थाने को घटना की सूचना दी है।
बताया है कि उनकी बहन की ससुराल वालों ने दहेज में कार नहीं देने पर जला कर हत्या कर दी। शव को गायब कर दिया है। घटना की सूचना गांवों से मिली तब उसके घर पर गए। पता चला है कि हत्या की घटना के बाद उसका पति राजन कुमार सहित पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार है।

पुलिस ने भाई के बयान पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उसने बताया है कि उसकी बहन को दहेज में कार के लिए हमेशा ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। प्राथिमिकी में पति,ननद और ननदोई सहित एक अन्य को घटना का अभियुक्त बनाया गया है।
मृत्त महिला के भाई ने बताया कि उसके बहन की शादी राजन कुमार के बड़े भाई से हुई थी। एक हादसे में उसके पहले पति की मौत हो गई थी। उसके बाद लगभग चार पूर्व उसके देवर राजन कुमार से शादी करा दी गई थी।